How to Improve our Personality

*How to Improve our Personality(हमारी पर्सनैलिटी को कैसे बेहतर बनाएं)

    👉 Some Important Tips for Personality Development:-(व्यक्तित्व विकास के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव): -

                                                     👇

https://totecheasy.blogspot.com/2020/06/how-to-improve-our-personality-some.html


Hello Friends, आज मैं आपको कुछ Tips देने वाला हूँ, जिससे आप अपनी Personality Development(व्यक्तित्व विकास) कर सकते हैं.


“Personality Development”  ये word, आपने बहुत सी जगहों में सुना होगा. इसे सीखने वाली बहुत सी institutes और learning centers के बारे में भी सुना होगा. आज की lifestyle में इसकी बहुत ज्यादा importance है. चलिए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं.
Personality development क्या है ? क्या ये आपके looks के बारे में है ? या फिर आपके बात करने के तरीके के बारे में ? नहीं. Personality development का मतलब ये बिलकुल नहीं है.इसका मतलब है आपकी हाव-
      
                     लेख-सूची (Table of Contents) 



व्यक्तित्व विकास (Personality Development) करने के 11 Tips In Hindi

आज के time में successful बनने के लिए, आपको smart और quick-witted (Situations के according खुद को adjust करना) होना जरुरी है. मैं आपको 11 tips बताने जा रहा हूँ, जिनसे आप अपनी personality develop कर सकते हैं.

1. Know Yourself (खुद को जाने)

सबसे पहले आपको खुद को समझना जरुरी है. आपको खुद पे ध्यान देना होगा, खुद को analyze करना होगा. आपको अपनी strengths और weaknesses पहचाननी होंगी, और फिर इनपे काम करना होगा. किसी भी नयी चीज़ को try करने से शर्माइये मत,और खुद पे experiments करिये.

2. Bring Positivity In Your Outlook (अपने Looks पे Positivity लाइए )

Attractive personality पाने के लिए, आपकी सोच, और आपके outlook, दोनों को ही positive होना जरुरी है. हम कैसा सोचते हैं, इससे हमारे actions पे फरक पड़ता है. अगर आपकी thinking ही positive है, तो आपमें confidence आ जायेगा, और इससे आपकी personality पे अच्छा impact आएगा. Life की situations हमेशा ऊपर निचे होती रहती हैं. लेकिन Positive outlook के साथ life में आगे बढ़ने के लिए, आपको हर situation की brighter और अच्छी चीज़ों पे focus करना जरुरी है.

3. Have An Opinion (हमेशा अपनी खुद की सोच रखे )

अपनी खुद की सोच होना, और उसे confidently दूसरों के सामने रखना बहुत ही जरुरी है. इससे न सिर्फ आपकी conversations interesting होती हैं, बल्कि इससे आपको लोग attention देने लगते हैं. अपनी opinion सामने रखने से बिलकुल ना शर्माएं. अपने आस पास की चीज़ों की information रखें.

4. Meet New People  (नए लोगों से मिले )

नए और अलग nature के लोगों से मिलना आपके लिए बहुत अच्छा है, क्युकी इससे आप बहुत कुछ नया सीख सकते हैं. इससे आपको दूसरों के cultures और lifestyles को समझने का chance मिलता है, और इससे आपकी खुद की personality पे positive impact पड़ता है.

5. Read More Often And Develop New Interests (ज्यादा Read करे और नए Interests बनाए )

जिनके interests काम होते हैं उनके पास बात करने के लिए ज्यादा टॉपिक्स नहीं होते. लेकिन अगर आपके बहुत से interests हैं तो आप को हर चीज़ की knowledge होती है, और लोग आपको पसंद करते हैं. आप चुप चाप बैठ कर बोर होने की जगह लोगो से interesting conversation कर सकते हैं. जब आप नए लोगों से मिलते हैं, तो ये सोचने की जरुरत नहीं है की क्या बात करें. आप अपनी knowledge और interests बाट कर अच्छी conversation कर सकते हैं.

6. Be A Good Listener  (एक अच्छा सुनने वाला बने )

“ज्यादातर लोग, किसी भी चीज़ को समझने के लिए नहीं सुनते, बल्कि सिर्फ reply देने के लिए सुनते हैं.” अच्छा listener बन्ने से personality में बहुत बड़ा फर्क आता है, जो की हम कभी important नहीं समझते. जब कोई आपसे बात करे, तो पुरे interest से उसे सुनें, और direct eye contact बनाएं. आस पास की surroundings से disturbed ना हो. इससे आप लोगों को अच्छे से समझ पाएंगे, और उनसे और better वे में deal कर पाएंगे.

7. Be A Little Fun (थोड़े खुशमिजाज़ बने)

आप थोड़े खुशमिजाज बने,जब आप लोगों से मिले उनसे एक smile के साथ मिले,जिससे आपको persnalti में चार चाँद लग जायेंगे and हमेसा अन्दर से happy रहने की कोशिश करे.

8. Be Courteous (विनम्र बने )

विनम्र बनें, इससे लोग आपकी respect करेंगे. Humble बनें, और सबसे smile के साथ मिलें. दूसरों की हेल्प करने में शर्म न करें. अच्छे काम करने से न सिर्फ दूसरों का दिन बनेगा, बल्कि आपकी अच्छी image भी बनेगी. इससे आपमें confidence भी आएगा, और इससे आपकी personality develop होगी. Juniors और seniors सबके साथ humble रहे.

9. Work On Your Body Language (अपनी Body Language पे काम करे )

Body language आपकी personality के लिए उतनी ही important है जितनी की verbal communication skills. आपकी body language आपके बारे में बहुत कुछ बताती है. आप जैसे चलते हैं, बैठते हैं,क्या खाते हैं, इन सब से लोग आपको judge करते हैं. Correct body language से आपकी personality पे काफी फर्क पड़ता है. Walk करते time shoulders straight रखें. सीधे बैठें, झुक कर नहीं. बात करते time eye contact maintain करें.

10. Check Your Attire (अपने Outlook पे ध्यान दें )

आपके Outlook से ही आपका impression बनता है. इतना ही नहीं, आपको पता होता है की आप properly dressed हैं, तो आपमें confidence भी आता है. Body पे बहुत सारे tatoos unprofessional attitude show करते हैं,सो इसे avoid करें, neatly ironed clothes आपको presentable बनते हैं.

11. Be Confident (आत्मविसवाशी बने )

Yes, confident होना बहुत जरुरी है. आप जो भी काम कर रहे हैं, उसमे confident होना बहुत जरुरी है, इससे आपकी personality development में असर पड़ता है. अपनी capabilities पे doubt ना करें, aur अपनी कमजोरियां पहचान के उन्हें दूर करें, इससे आप में confidence आएगा. Motivational thoughts या “encouragements” के books पढ़ें. खुद पे भरोसा रखें, और hard work करें. Personality development में confidence का major role है.
Thanks for reading. I hope you liked it. Give feedback in comments, and share in social media.

Post a Comment

0 Comments